नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में लगने वाले मौजपुर के बजरंग बली मोहल्ले में बीती रात उस समय हंगामा हो गया. जब कुछ बदमाशों ने एक भाजपा नेता के घर जाकर उसे धमकाते हुए कहा, 'या तो वो भाजपा छोड़े या फिर अपनी दाढ़ी को कटवा ले.'
साथ ही बदमाशों ने कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. आरोप है कि उसके बाद हमलावर युवक हंगामा और गाली-गलौज करते हुए वहां से फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित भाजपा नेता ने इस बाबत जाफराबाद पुलिस को भी शिकायत दी है. साथ ही अपने नेताओं को भी इस पूरी घटना से अवगत करा दिया है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं साजिद
जानकारी के मुताबिक जाफराबाद थाना के अंतर्गत बजरंग बली मोहल्ला मौजपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाले साजिद अली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा में उत्तर पूर्वी जिले में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में वह पार्टी के लिए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उतना ही नहीं वह जिले के साथ ही प्रदेश और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहते हैं.
'पीएम मोदी और पार्टी को दी गालियां'
पीड़ित साजिद अली ने बताया कि देर रात के समय जब गली मोहल्ले के लोग सो गए थे. तब साजिद घर के लिए कुछ सामान खरीदकर लौट रहे थे, उसी दौरान उनके ही इलाके में रहने वाला आपराधिक प्रवृति का मोहम्मद आदिल उर्फ सोनू अपने कुछ साथियों के साथ उनकी गली में पहुंचा और उनके साथ कहासुनी करते हुए गाली गलौज करने लगा. उन्होंने सोनू को काफी समझाने की भी कोशिश की, लेकिन आरोप है कि सोनू ने उन्हें गाली गलौज करते हुए धमकाना भी शुरू कर दिया. उन्होंने न केवल साजिद को गालियां दी बल्कि पार्टी, प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे बड़े नेताओं के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.