दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, देखें वीडियो - गंभीर हालत में आगरा रेफर

धौलपुर के एनएच-तीन पर मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी पर नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में कुरैशी बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

dholpur rajasthan
धौलपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला

By

Published : Oct 19, 2020, 1:35 PM IST

धौलपुर :शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- तीन पर मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी के पीछे घात लगाये बैठे नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लाठी-डंडों से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें तत्काल उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया.

भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक मुस्ताक कुरैशी मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से नेशनल हाईवे-तीन के लिए निकले थे. वहीं कुछ नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वे जैसे ही वहां मौजूद एक ढाबे के पास पहुंचे पीछे से घात लगा कर आये बदमाशों ने उन पर बुरी तरह लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. हमले के बाद हमले बदमाश वहां से बैखौफ फरार हो गए. ढाबा पर मौजूद लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस और परिजनों को दी.

गंभीर हालत में आगरा रेफर
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मुस्ताक कुरैशी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में धौलपुर जिले के नजदीक आगरा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शहर अध्यक्ष का पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.

पढ़ें: असम-मिजोरम सीमा पर तनाव, हिंसक झड़प में कई घायल

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश
वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. एसपी द्वारा मिले निर्देश के बाद पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश देर रात तक जारी रही.

राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी के साथ हुई घटना को लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया सहित भाजपा पदाधिकारियों ने निंदा की है. सांसद ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की भी चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details