दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: विरोध-प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर पथराव, 47 घायल - 3 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप

श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मीयों पर पथराव हुआ. इस घटना में 47 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है. पढ़ें पूरी खबर..

कॉन्सेप्ट.

By

Published : May 13, 2019, 6:25 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर पथराव किए जाने की खबर है. इस हमले में 47 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का कमांडर भी शामिल है. इसके सिर पर गंभीर चोट आई है.

उपद्रवियों ने बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों में तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव किया. पट्टन में हुए इस झड़प के दौरान एक असिस्टेंड कमांडेंट समेत 47 सुरक्षाबल गंभीर रुप से घायल हो गए है.

47 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना

साथ ही सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में सात पत्थरबाज भी घायल हुए है.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: तीन साल की मासूम से रेप, जगह-जगह प्रदर्शन

बता दें कि श्रीनगर बारामुल्ला हाईवे पर 3 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की वारदात को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी बीच कुछ लोगों ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करना शुरु कर दिया.

8 को मई को बांदीपोरा में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस वारदात के तुरंत बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना से लोगों में गहरा रोष है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details