नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीने में सियासी उथल-पुथल हो सकती है. इस दौरान उद्धव ठाकरे की सरकार गिर सकती है. उन्होंने आगे राज्य में एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद महाराष्ट्र का नंबर आएगा. वहां भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार आएगी. महाराष्ट्र से जल्द सरकार जा सकती है. दो से तीन महीने के अंदर उथल-पुथल हो सकती है.
मोदी सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने राजस्थान में सचिन पायलट की कांग्रेस से बगावत को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली से नाराज हुए. उनके निर्णय का स्वागत करता हूं. सचिन पायलट को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान के विकास के लिए आगे बढ़ना चाहिए.