भोपाल : देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के शौर्य स्मारक चौराहे पर अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा तांबा और कांसा से बनी है और इसका वजन 1300 किलो है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे.
ग्वालियर में स्थापित होगा अटल जी का भव्य स्मारक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिमा स्थल के आसपास इसके सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मस्थली ग्वालियर में एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा. इस स्मारक में अटल जी की स्मृतियों और उनके कृतित्व को प्रदर्शित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए इस मौके पर दो सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. आप लोग 181 नंबर पर कॉल कर जाति प्रमाण-पत्र और आय प्रमाण-पत्र ऑनलाइन बनवा सकेंगे. इसके लिए लोगों को अपना आधार कार्ड नंबर बताना होगा. प्रमाण-पत्र तैयार होने के बाद लोगों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया जाएगा.
सीएम का कहना है कि लोक सेवा गारंटी योजना से आगे बढ़कर अब सरकार यह दोनों सुविधाएं लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी. इसके लिए लोगों को अपना आधार कार्ड का नंबर बताना होगा.
शौर्य स्मारक पर स्थापित प्रतिमा की यह है खासियत
- तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा 12 फीट ऊंची है.
- यह प्रतिमा तांबा और कांसा से बनी है और इसका वजन 1300 किलो है.
- शौर्य स्मारक चौराहे पर स्थापित इस प्रतिमा के निर्माण में 17 लाख रुपये का खर्च आया है.
- इस प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के प्रभात राय ने किया है. उन्हें प्रतिमा को बनाने में तीन माह का वक्त लगा.