नई दिल्ली: चंद्रयान-2 से संपर्क टूट गया है. इस संबंध में एस्ट्रोनॉमर आस्था तलवार का कहना है कि चंद्रयान-2 से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का संपर्क जमीन पर स्थित केंद्र से टूटा है इसका मतलब यह नहीं है कि चंद्रयान-2 मिशन असफल रहा.
'चंद्रयान-2 ऑर्बिटर अभी भी चंद्रमा का सफलतापूर्वक चक्कर काट रहा है और हमें वहां की मैपिंग करने के साथ-साथ लैंडर की तस्वीरें भी भेजेगा.'
आस्था तलवार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लैंडर विक्रम का नियंत्रण उस समय समाप्त हो गया होगा, जब नीचे उतरते समय उसके थ्रस्टर्स को बंद किया गया होगा. इस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा और इस कारण टेलिमेट्री सिस्टम खराब होने पर इसरो तक अपने सिग्नल नहीं भेज पा रहा होगा.
उन्होंने सिग्नल न मिलने की दूसरी स्थिति पर अपना अनुमान लगाते हुए बताया कि हो सकता है की लैंडर दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच चुका हो और लैंडिंग के दौरान सम्पर्क टूटने के कारण ऑर्बिटर इसरो तक अपना डाटा नहीं पहुंचा पा रहा हो.