हैदराबाद : मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन हो गया है. उन्हें कोरोना संक्रमित होने के संदेह के चलते गत 22-23 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था.
मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन - bejan daruwalla passes away
18:06 May 29
दारूवाला का निधन
पिछले दिनों निमोनिया से प्रभावित होने के कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत नाजुक होने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
90 वर्षीय दारूवाला अस्थमा की बीमारी से भी जूझ रहे थे. चेन स्मोकर होने के कारण उनके फेफड़े कमजोर हो चुके थे.
कुछ दिनों पहले बेजान दारूवाला के पुत्र नस्तूरभाई दारूवाला ने ईटीवी भारत से कहा था, 'डॉक्टर ने बताया कि मेरे पिता की हालत गंभीर है. मेरे पिता पर कोरोना संक्रमित होने का शक है, लेकिन हम इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. हमें उनके लंबे जीवन के लिए महामृत्युंजय महामंत्र का जाप करना चाहिए.'
बता दें कि बेजान दारूवाला ने कोरोना वायरस के बारे में कई भविष्यवाणियां की थीं. वह भगवान गणेश और हनुमान के बड़े भक्त माने जाते थे.