नई दिल्ली: होटल एसोसिएशन ने एक फाइव स्टार होटल द्वारा दो केले की कीमत 442 रु. वसूलने को जायज ठहराया है. पैसे अभिनेता राहुल बोस से वूसले गए थे. उन्होंने इस मामले की शिकायत की थी. उसके बाद टैक्स ऑथोरिटी ने होटल पर जुर्माना लगाया था.
भारतीय होटल और रेस्तरां संगठन के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने होटल संचालकों का पक्ष रखा.
जीएस कोहली ने बताया है कि, 'होटल सिर्फ एक उत्पाद नहीं बेचते हैं. उत्पाद के साथ सेवा, गुणवत्ता, स्वच्छता और बेहतरीन माहौल मुहैया कराया जाता है. इसलिए सड़क किनारे मिलने वाली 10 रूपए की कॉफी आलीशान होटलों में 250 रूपए की मिलती है.'
उन्होंने कहा कि होटल उद्योग सब्जी और फल खरीदने के उद्योग जैसा नहीं है. अतिथियों को ठहरने और रेस्तरां की सुविधाएं उपल्बध कराने के साथ पेय और खाद्य पदार्थों की अतिरिक्त सेवाएं देती हैं.
पढ़ें-इंदौर के 'राहुल' के लिए आफत बना 'गांधी' सरनेम, जानें पूरा मामला
ध्यातव्य हो कि अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों की कीमत जीएसटी सहित 442 रुपए वसूलने के मामले पर चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की थी.