श्रीनगर : आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के आतंकवादियों के एक सहयोगी को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कश्मीर जिले के वारपोरा सोपोर क्षेत्र का निवासी मुजमिल अहमद क्षेत्र में सक्रिय लश्कर- ए- तैयबा के आतंकवादियों की सहायता करने में लिप्त था.
उन्होंने बताया कि जांच के अनुसार वार लश्कर-ए- तैयबा के क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को साजो सामान और आश्रय मुहैया कराता था.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : इस वर्ष अब तक ढेर हुए 25 आतंकवादी, 240-250 फिर भी सक्रिय
प्रवक्ता ने बताया कि उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. उसके खिलाफ कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.