दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

23 नवंबर से हो सकता है बिहार विधानसभा का सत्र - assembly session

सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा का सत्र 23 नवंबर से शुरू हो सकता है. मंगलवार को होनी वाली कैबिनेट की पहली बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर मुहर लगेगी.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Nov 16, 2020, 9:28 PM IST

पटनाः नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सुबह 11ः30 बजे होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार करेंगे. इसमें विधानसभा सत्र को लेकर मुहर लगेगी. सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र 23 नवंबर से शुरू हो सकता है. इस सत्र में राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर मनोनित करेंगे, जो सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इससे लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है.

बता दें किनीतीश कुमार ने बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही वो एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अपने साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक करने का निर्णय लिया है. यह इस कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

नीतीश सहित 15 नेतओं ने ली शपथ
सोमवार को शाम 4ः30 बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार समेत कुल 15 मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल में तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुकेश सहनी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, जीवेश कुमार मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप, रामप्रीत पासवान, रामसूरत राय हैं. कल सभी के साथ सीएम नीतीश कुमार बैठक करेंगे.

पढे़ं- बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी का जानें राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details