पटनाः नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सुबह 11ः30 बजे होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार करेंगे. इसमें विधानसभा सत्र को लेकर मुहर लगेगी. सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र 23 नवंबर से शुरू हो सकता है. इस सत्र में राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर मनोनित करेंगे, जो सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इससे लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है.
बता दें किनीतीश कुमार ने बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही वो एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अपने साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक करने का निर्णय लिया है. यह इस कैबिनेट की पहली बैठक होगी.