दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात से असम भेजी गई एशियाई शेरों की जोड़ी, देखें वीडियो - जूनागढ़

'एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम' के तहत खासतौर से तैयार किए गए रेल कोच में एशियाई शेर और शेरनी की एक जोड़ी को गुजरात से असम के चिड़ियाघर भेजा गया. इसके बदले जूनागढ़ चिड़ियाघर को असम से भालू की एक जोड़ी मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर....

असम चिड़ियाघर को गुजरात से मिली एशियाई शेरों की जोड़ी

By

Published : Jul 14, 2019, 10:38 PM IST

जूनागढ़ः गुजरात के जूनागढ़ में स्थित साकारबाग चिड़ियाघर से एशियाई शेर और शेरनी के एक जोड़े को असम के सबसे बड़े चिड़ियाघर में भेजा गया है.

बता दें कि, शेरों का यह जोड़ा 'एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम' (पशु विनिमय कार्यक्रम) के तहत भेजा गया है.

असम चिड़ियाघर को मिली एशियाई शेरों की जोड़ी

इस संबंध में जूनागढ़ के वन रेंज अधिकारी ने बातचीत करते हुए कहा कि शेरों के बदले में जूनागढ़ चिड़ियाघर को असम से भालू की जोड़ी मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि, शेर और शेरनी के जोड़े को यहां से ओखा ले जाया गया, जहां से उन्हें रेल मार्ग के माध्यम से एक खास रेल कोच में असम भेजा गया.

पढ़ेंः हाथी के लिए कृत्रिम तालाब, चिंपैंजी के लिए कूलर, चिड़ियाघर कुछ ऐसे रख रहा है जीवों का ख्याल

आपको बता दें कि असम राज्य चिड़ियाघर सह वनस्पति उद्यान उत्तर पूर्व क्षेत्र में फैला सबसे बड़ा चिड़ियाघर है, जो कि 432 एकड़ में फैला हुआ है.

असम का यह चिड़ियाघर गुवाहाटी के हेंगबरी रिजर्व फॉरेस्ट में स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details