जूनागढ़ः गुजरात के जूनागढ़ में स्थित साकारबाग चिड़ियाघर से एशियाई शेर और शेरनी के एक जोड़े को असम के सबसे बड़े चिड़ियाघर में भेजा गया है.
बता दें कि, शेरों का यह जोड़ा 'एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम' (पशु विनिमय कार्यक्रम) के तहत भेजा गया है.
असम चिड़ियाघर को मिली एशियाई शेरों की जोड़ी इस संबंध में जूनागढ़ के वन रेंज अधिकारी ने बातचीत करते हुए कहा कि शेरों के बदले में जूनागढ़ चिड़ियाघर को असम से भालू की जोड़ी मिलेगी.
उन्होंने आगे कहा कि, शेर और शेरनी के जोड़े को यहां से ओखा ले जाया गया, जहां से उन्हें रेल मार्ग के माध्यम से एक खास रेल कोच में असम भेजा गया.
पढ़ेंः हाथी के लिए कृत्रिम तालाब, चिंपैंजी के लिए कूलर, चिड़ियाघर कुछ ऐसे रख रहा है जीवों का ख्याल
आपको बता दें कि असम राज्य चिड़ियाघर सह वनस्पति उद्यान उत्तर पूर्व क्षेत्र में फैला सबसे बड़ा चिड़ियाघर है, जो कि 432 एकड़ में फैला हुआ है.
असम का यह चिड़ियाघर गुवाहाटी के हेंगबरी रिजर्व फॉरेस्ट में स्थित है.