नई दिल्ली/गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम के दौरे पर जाएंगे. बोडो समझौते को लेकर कोकराझार में होने वाले एक समारोह में शिरकत करेंगे. पीएम के स्वागत की शानदार तैयारियां की गई हैं. कोकराझार जिले के लोगों ने लाखों दिए जलाकर अपनी खुशी जाहिर की है. समझौते पर हस्ताक्षर 27 जनवरी को किए गए थे.
असम की बीजेपी सरकार में मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट में बताया कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए करीब 70 हजार मिट्टी के दीये जलाए गए हैं. सरमा ने लिखा कि यह उनकी असाधारण गतिशीलता, मजबूत व्यक्तित्व और अपने देश के मार्च के लिए स्पष्ट इरादे हैं जिससे उन्हें बहुत प्यार मिला है.
पीएम के इस दौरे का खास महत्व है. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद वे पहली बार असम जा रहे हैं. असम में एनआरसी की प्रक्रिया अब भी जारी है. उत्तर पूर्व भारत के कई इलाकों में सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर लोगों में नाराजगी रही है. लिहाजा, वहां के लोग पीएम की इस यात्रा का किस तरह से जवाब देंगे, यह देखना सबके लिए दिलचस्प होगा.
बता दें कि असम में एनआरसी और सीएए के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शनों में तीन व्यक्ति मारे गए थे. इसके बाद राज्य के हालात तनावपूर्ण हो गए थे. तनाव के कारण मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच एक शिखर बैठक गत दिसम्बर में गुवाहाटी में होनी थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया था. मोदी को हाल में गुवाहाटी में सम्पन्न 'खेलो इंडिया' खेलों के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह उसमें भी शामिल नहीं हुए.