दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर, मिजोरम में असम राइफल्स के चार जवान पॉजिटिव - mizoram corona

मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए हैं, इनमें असम राइफल्स के चार जवान और एनडीआरएफ के 10 कर्मी शामिल हैं. वहीं, असम राजभवन में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, यहां सावधानी बरतते हुए इसे सील भी कर दिया गया है.

Assam Raj Bhavan
असम राजभवन

By

Published : Jul 5, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 2:04 PM IST

आइजोल : मिजोरम में असम राइफल्स के चार जवानों तथा एनडीआरएफ के 10 कर्मियों समेत 22 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 186 हो गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 14 आइजोल जिले से और चार-चार मामले सियाहा और लॉंगतलाई से आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'पिछले 24 घंटे में तीन महिलाओं समेत कुल 22 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और यह सभी हाल ही में दूसरे राज्यों से लौटे हैं.' उन्होंने कहा कि मिजोरम में कोविड-19 का पहला मरीज 24 मार्च को सामने आया था जिसके बाद से आज सामने आए संक्रमित लोगों की संख्या अब तक की दूसरी सर्वाधिक संख्या है.

राज्य में सर्वाधिक मरीज 10 जून को सामने आए थे जिनकी संख्या 51 थी. संक्रमण के नए मामलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 10 कर्मी भी शामिल हैं जो यहां से करीब 17 किलोमीटर दूर लुंगबेढ़ में तैनात थे. इन लोगों में असम राइफल्स के चार जवान भी शामिल हैं जो आइजोल के जोखावसांग में तैनात थे.

वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 56 मरीजों का उपचार चल रहा है और 130 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उन्होंने कहा कि नए रोगियों में 18 से 56 साल की उम्र के लोग हैं जो असम, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, केरल, मणिपुर और झारखंड से लौटे हैं और उन्हें पृथक-वास केंद्रों में रखा गया है.

अधिकारी ने बताया कि सियाहा जिले के तीन रोगियों को छोड़कर किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. इनके नमूनों की जांच मिजोराम मेडिकल कॉलेज में की गई थी. वहीं, असम राजभवन में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. कामरूप महानगर के जिला उपायुक्त बिस्वजीत पेगु ने गुवाहाटी राजस्व सर्कल के सर्कल अधिकारी को क्षेत्र सील करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें :-कोविड-19 : मिजोरम के 43 जांच नमूने नेगेटिव निकले

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. असम में 11,001 के करीब कोरोना के मरीज हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, स्वास्थ विभाग इससे लड़ने के प्रयासों में जुटा हुआ है. देश में कोरोना के पॉजिटव मरीजों की संख्या 6,48,315 हो गई है और19,268 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. वहीं 4,09,082 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details