गुवाहाटी : असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबीए) ने ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) से इंडियन ऑयल का राज्य में बाघजान तेल फील्ड में सभी कामकाज बंद करने का आदेश वापस ले लिया है.
इससे पहले पीसीबी ने इस तेल फील्ड को बंद करने का नोटिस दिया था. इस तेल फील्ड में इस महीने की शुरूआत में आग लगने की घटना के बाद नोटिस दिया गया था.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के मामले में हस्तक्षेप के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश वापस लिया है. उन्होंने पीसबीए के आदेश पर अप्रसन्नता जताते हुए कहा था कि प्राधिकरणों को अधिक संवेनशील होने की जरूरत है.