गुवाहाटी : असम पुलिस ने गुरुवार को मेघालय के शैला से फंसे मजदूर को बचाया. असम पुलिस ने शैला से मेघालय पुलिस की मदद से लगभग 500 मजदूरों को बचाया और उन्हें इचमाती से गुवाहाटी के जोरबात में स्थानांतरित किया है.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान खासी छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों और गैर-आदिवासियों के बीच झड़पें हुईं और शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब इचमाती में इनर लाइन परमिट (ILP) को लागू करने की मांग की गई.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेघालय में आदिवासी और गैर-आदिवासी समूहों के बीच झड़प में एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई थी.