गुवाहाटी: असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची 31 अगस्त को प्रकाशित होने वाली है. इसके मद्देनजर एनआरसी प्राधिकरण ने सारे इंतजाम चाक-चौबंद कर लिए हैं.
राज्य सरकार ने एनआरसी के अंतिम ड्राफ्ट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था का कड़ा बंदोबस्त कर रखा है. गुवाहाटी सिटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार व्यक्तिगत तौर पर पूरे सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. कामरूप शहर पुलिस 31 अगस्त की तैयारी को लेकर जोर-शोर से सुरक्षा स्थितियों के उचित प्रबंध में लगी है.
एनआरसी मुख्यालय के अलावा 78 एनआरसी केन्द्रों को भी अर्धसैनिक बलों द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता किया गया है.
31 अगस्त को एनआरसी की अंतिम सूची पढ़ें- असम में अंतिम NRC लिस्ट आने से पहले 10 विदेशी जमानत पर रिहा
बहरहाल, गृह मंत्रालय के अनुसार राज्य में सुरक्षा के लिए संसाधनों की पर्याप्त संख्या है, जो किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम है. किसी भी भड़काने वाली पोस्ट से बचने के लिए असम पुलिस की साइबर क्राइम टीम सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है.
गौरतलब है राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) असम के नागरिकों की नागरिकता सूची है. इसमें उन सभी भारतीय नागरिकों के नाम, पता और फोटोग्राफ है जो नागरिक 25 मार्च 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं.
हालांकि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में यह आश्वासन भी दिया गया है कि जो लोग वैध नागरिक नहीं पाए गए हैं, उन्हें नागरिकता सिद्ध करने का भरपूर अवसर दिया जाएगा.