दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम NRC: ज्ञापन के साथ राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगी टीम, 28 लाख हस्ताक्षर का दावा - error free nrc

सचेतन नागरिक मंच (SNM) के अध्यक्ष चंदन भट्टाचार्य ने कहा है कि SNM के बैनर तले असम आधारित प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 28 लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपेगा. जानें पूरा मामला

कॉन्सेप्ट इमेज (सौ. विकिपीडिया)

By

Published : Jun 29, 2019, 12:15 AM IST

नई दिल्ली: शनिवार को सचेतन नागरिक मंच (SNM) के बैनर तले असम आधारित प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को 28 लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपेगा. साथ ही राष्ट्रपति से असम में त्रुटि मुक्त राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) की मांग करेगा.

मंच के अध्यक्ष चंदन भट्टाचार्य ने कहा, 'एनआरसी की जारी प्रक्रिया में बहुत सारी विसंगतियाँ थीं. एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया में शामिल कुछ अधिकारियों ने भी एनआरसी में संदिग्ध नामों को शामिल करने के लिए घूस ली है.'

ईटीवी भारत से बात करते चंदन भट्टाचार्य

गौरतलब है कि बुधवार को असम सरकार ने 1 लाख से अधिक लोगों के नामों को छोड़कर एक अतिरिक्त एनआरसी सूची जारी की थी.

पढ़ें- कांग्रेस ने भारत में है अघोषित आपातकाल होने का आरोप लगाया, जानें कारण

भट्टाचार्य ने कहा हम माननीय राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे, ताकि हमें एक त्रुटि मुक्त एनआरसी मिले.'

गौरतलब, है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकार 31 जुलाई को अंतिम सूची एनआरसी प्रकाशित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details