दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम NRC की सूची जारी, यहां जानें हर अपडेट

By

Published : Aug 31, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:00 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

22:05 August 31

भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा से बातचीत

सुदेश वर्मा से बातचीत

बीजेपी ने ये दावा किया है कि एनआरसी से कांग्रेस की नींद उड़ गई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि 19 लाख लोगों को निकाला नहीं जा रहा बल्कि वो वैलिड कागजात नहीं पेश कर पाए हैं इसलिए उनका नाम नहीं आया. बीजेपी ने दावा किया है कि एनआरसी में किसी भारतीय को नही निकाला गया है बल्कि जो घुसपैठ के माध्यम से आये थे और जिनके पास कागजात नही थे उन्हें बाहर किया गया है.

18:14 August 31

हजोई से BJP विधायक शिलादित्य देव की प्रतिक्रिया

शिलादित्य देव की प्रतिक्रिया

हजोई से BJP विधायक शिलादित्य देव ने कहा कि यह असमिया जाति की जगह बांग्लादेश के मुसलमानों का रक्षा कवच बना है 
 

18:14 August 31

असम बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत दास की प्रतिक्रिया

असम बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत दास ने कहा कि एनआरसी की यह सूची संतोषजनक नहीं है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सायका के बयान का हवाला देते हुए कहा कि 1991 में ही 30 लाख अप्रवासी असम में थे. उनके अलावा भी बहुत से मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि असम में 40 लाख से भी ज्यादा अप्रवासी हैं. इस सूची में कई भारतीय नागरिकों के नाम नहीं हैं. बीजेपी इस सूची को नहीं मानती है.
 

18:14 August 31

AJYCP नेता पलाश चंगमई की प्रतिक्रिया

पलाश चंगमई की प्रतिक्रिया

16:27 August 31

AIUDF नेता अमीनुल इस्लाम ने दी असम एनआरसी सूची पर प्रतिक्रिया

अमीनुल इस्लाम की प्रतिक्रिया

16:26 August 31

AAMSU नेता अनीमुल रेजुल करीम सरकार ने दी असम एनआरसी सूची पर प्रतिक्रिया

करीम सरकार की प्रतिक्रिया

15:17 August 31

राज्यसभा सांसद विश्वजीत दैमारी से हुई बातचीत

विश्वजीत दैमारी से हुई बातचीत

15:16 August 31

BPF मंत्री से हुई बातचीत

प्रमिला रानी से हुई बातचीत

14:28 August 31

संबंधित ट्वीट

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा को सबक सीखना चाहिए. उन्हें हिंदू और मुस्लिम के आधार पर देशभर में एनआरसी की मांग को बंद कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा को ये सीखने की जरूरत है कि असम में क्या हुआ. अवैध घुसपैठियों का भ्रम टूट गया है.

उन्होंने कहा कि ये मुझे संदेह है कि भाजपा नागरिकता संशोधन बिल के जरिए ये बिल ला सकती है, जिससे सभी गैर मुस्लिमों को नागरिकता दे सकती है, जो समानता के अधिकार का उल्लंघन है.

ओवैसी ने मोहम्मद सनाउल्लाह का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने सेना में काम किया. उनका मामला हाई कोर्ट में लंबित है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा.

12:49 August 31

कांग्रेस नेता रिपुन बोरा से हुई बातचीत

कांग्रेस नेता रिपुन बोरा से हुई बातचीत

NRC की अंतिम सूची जारी होने के बाद कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसी भी पार्टी के सुझावों को नहीं सुना. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार बार-बार बहाना कर के इस कार्य को करती है.

12:08 August 31

NRC की अंतिम सूची पर आम लोगों की राय

स्थानीय लोगों से हुई बातचीत

12:00 August 31

संबंधित सूचना

असम NRC की अंतिम सूची जारी होने के बाद कांग्रेस एक अहम बैठक करने वाली है. ये बैठक दिल्ली के 10 जनपथ रोड स्थित की जाएगी.

11:16 August 31

संबंधित ट्वीट

असम के बारपेटा में लोग अपना NRC की सूची में नाम जानने के लिए कतार में खड़े हैं. बता दें, असम एनआरसी की अंतिम सूची में 19 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर कर दिया गया है. इससे लोगों में हताशा है. एक महिला ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है.

ये भी पढ़ें: जारी हुई NRC की अंतिम सूची, 19 लाख लोग आउट

11:14 August 31

दिल्ली भाजपा चीफ मनोज तिवारी

NRC की अंतिम सूची के जारी होने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि NRC की जरूरत दिल्ली में भी है. उन्होंने कहा कि यहां कई लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आकर राजधानी में बस गए हैं.

11:05 August 31

महिला ने की आत्महत्या

महिला ने की आत्महत्या

NRC की अंतिम सूची में नाम न आने पर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना सोंतीपुर जिले की है. महिला ने NRC के अंतिम मसौदे में अपना नाम शामिल नहीं होने के बाद कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.

10:59 August 31

NRC की अंतिम सूची जारी होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया

NRC की अंतिम सूची जारी होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. कई लोगों हैं, जो इस सूची में अपना नाम आने से खुश हैं, तो वहीं कई लोग हैं, जिनका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है. 

10:49 August 31

प्रतीक हजेला द्वारा जारी की गई सूचना

10:40 August 31

NRC की साइट क्रैश

NRC की साइट क्रैश

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद NRC की साइट क्रैश हो गई है. 

10:24 August 31

संबंधित सूचना

इस संबंध में एनआरसी के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया कि तीन करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों को एनआरसी की फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है, जबकि 19,06,657 लोगों को इस सूची से बाहर कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जो लोग इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल में अपनी अपील दर्ज कर सकते हैं.
 

10:23 August 31

असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने फाइनल लिस्ट की सूची जारी की.

गौरतलब है कि सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 51 कंपनियां तैनात की गई हैं.
 

10:18 August 31

असम NRC की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. बता दें, राज्य में इस लिहाज से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

इस सूची को देखने के लिए आप NRC की आधिकारिक वेबसाइट nrcassam.nic.in पर क्लिक कर, इससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं.

09:51 August 31

LIVE असम NRC

संबंधित सूचना

असम के लिए अब से कुछ देर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की सूची प्रकाशित होने वाली है. इस सूची में जिनका नाम दर्ज नहीं होगा, सरकार उन्हें नागरिकता सिद्ध करने का मौका देगी. ऐसे व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी. जरूरतमंदों को सरकार कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाएगी.

एनआरसी लिस्ट में नाम नहीं होने की आशंका के चलते लोगों को अपने भविष्य की चिंता होने लगी है. कई लोगों का कहना है कि पहली दो लिस्ट में उनके और परिवार के सदस्यों का नाम शामिल था, लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम हटा दिया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details