गुवाहाटी : असम में बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाढ़ के कारण राज्य में पांच और लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 128 लोगों की जान जा चुकी है. आधिकारिक बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि राज्य के 23 जिलों के 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
असम में बाढ़ से स्थिति गंभीर असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ संबंधी नियमित रिपोर्ट में बताया कि बारपेटा तथा कोकराझार जिलों में दो-दो व्यक्तियों की मौत हुई तथा मोरीगांव जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 128 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 102 लोगों की मौत बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में और 26 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण हुई.
प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में 24.76 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सर्वाधिक 4.7 लाख से अधिक लोग गोलपाड़ा में प्रभावित हैं.
राहत-बचाव कार्य के लिए राज्य में 101 नौकाएं तैनात की गई हैं और बीते 24 घंटे में जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने 188 लोगों को बचाया है.