नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को आश्वासन दिया है कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN-IM) के साथ बहुप्रतीक्षित शांति समझौते के दौरान असम की क्षेत्रीय अखंडता को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
सोनोवाल गुरुवार को दिन में शाह से उनके आवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे थे, तभी गृह मंत्री से उन्हें यह आश्वासन मिला.
सोनोवाल ने कहा, 'गृह मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि वह शांति समझौते पर हस्ताक्षर करते समय असम और उसके लोगों को ध्यान में रखेंगे.'
सोनोवाल और शाह के बीच बैठक मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के सभी प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई. बीरेन सिंह ने भी नगा शांति समझौते पर भी अपनी चिंता जताई थी.
असम और मणिपुर की सरकारों ने केंद्र से अपील की है कि शांति समझौते का पालन करते हुए वह इन राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता न करे.
गौरतलब है कि केंद्र ने 31 अक्टूबर को कहा था कि उसने नगा उग्रवादी समूहों के साथ बातचीत अभी समाप्त नहीं की है और वह किसी समझौते पर पहुंचने से पहले असम, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश राज्यों समेत सभी पक्षों से सलाह-मशविरा करेगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के संज्ञान में आया है कि मीडिया और सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि अंतिम नगा समझौता हो गया है और जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.
बयान में कहा गया, 'देश के कुछ हिस्सों में इससे चिंता पैदा हो रही है. साफ है कि नगा समूहों के साथ किसी समझौते पर पहुंचने से पहले असम, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश राज्यों समेत सभी पक्षों से उचित परामर्श लिया जाएगा और उनकी चिंताओं पर विचार किया जाएगा. इस तरह की अफवाहों और गलत सूचनाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.'
इसी कड़ी में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सोनोवाल से मुलाकात की और उन्हें NSCN-IM और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) की वार्ता के बारे में जानकारी दी.