दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में शाह-सोनोवाल के पुतले फूंक प्रदर्शनकारियों ने किया बंद का आह्वान - Assam bandh on Monday opposing UTC

असम में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के पुतले जलाए. इसके साथ ही उदलगुरी, चिरांग और बक्सा जिलों के समूहों द्वारा भी एक बंद का आह्वान किया गया है.

assam-bandh-on-monday-opposing-utc
प्रदर्शनकारियों ने किया बंद का आह्वान

By

Published : Jan 27, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:30 AM IST

दिसपुर : बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल को यूनियन टेरिटोरियल काउंसिल (UTC) का दर्जा देने के केंद्र के कदम के खिलाफ कई संगठन विरोध कर रहे हैं. उदलगुरी, चिरांग और बक्सा जिलों के समूहों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है.

बता दें प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के पुतले जलाए. बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के लिए सड़कों पर टायर जलाए.

असम में बंदा का आह्वान

गौरतलब है कि बंद का आह्वान ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक फंड ऑफ बोडोलैंड (NDFB) ने समझौता किया है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details