पटना/नई दिल्ली: एएसपी लिपि सिंह बाहुबली विधायक अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंची हैं. यहां वह एमपी की गाड़ी से पहुंची, जिस पर विवाद शुरू हो गया है, इसको लेकर विपक्ष अब सवाल खड़े कर रहा है.
सवाल उठने लगे हैं कि एक आईपीएस अफसर अपनी ड्यूटी के दौरान एक सांसद की गाड़ी का इस्तेमाल कैसे कर सकती है? गौरतलब है कि एएसपी लिपि सिंह जदयू के महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं.
सांसद की गाड़ी में पहुंची लिपि सिंह
कल सरेंडर करने के बाद आज एक बार फिर साकेत कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी हो रही है, जिसके बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया जाएगा. एएसपी लिपि सिंह इसी काम के लिए पटना से दिल्ली आई हैं. हालांकि, इस दौरान वह एमपी का स्टीकर लगी गाड़ी में कोर्ट पहुंची, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.