दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अश्विनी चौबे बोले- 2-3 महीने में 50 करोड़ लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन - नाथ बाबा घाट

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने नाथ बाबा घाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने देशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी और भरोसा दिलाया कि दो-तीन माह में कोरोना वैक्सीन 50 करोड़ लोगों को मिल जाएगी.

Ashwini Kumar Chaubey statement
ईटीवी भारत से बात करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

By

Published : Nov 21, 2020, 10:41 AM IST

बक्सरःउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घण्टे का निर्जला व्रत तोड़ा और इसके साथ ही 4 दिवसीय छठ महापर्व समाप्त भी हो गया. इस मौके पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सरवासियों को भरोसा दिया कि 2-3 महीने में कोरोना वैक्सीन सभी को मिलने लगेगी.

देखें वीडियो

'जल्द ही मिलेगी सभी को वैक्सीन'

छठ घाट पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी नाथ बाबा घाट पर अर्घ्य देने के बाद गंगा तटों का निरीक्षण कर छठ व्रतियों का हालचाल जाना. केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत के माध्यम से देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि दो-तीन माह में कोरोना का वैक्सीन 50 करोड़ लोगों तक पहुंच जाएगी.

सूर्य भगवान से प्रार्थना करते अश्विनी कुमार चौबे

'भारत सरकार सभी प्रदेश सरकार से बात कर रही है. जब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती है तब तक सभी को सामाजिक दूरी बनाकर सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी को यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराया जाए. जिस पर डॉक्टर एवं वैज्ञानिकों की टीम दिन रात काम कर रही है'-अश्विनी कुमार चौबे

पूजा करते केंद्रीय मंत्री

बता दें, चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद छठ घाट पर मौजूद जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने जिलेवासियों को धन्यवाद दिया. अधिकारियों ने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह महापर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. जिसमें समाज के हर वर्ग की भूमिका अग्रणी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details