नई दिल्ली : सूत्रों के मुताबिक भारत के चुनाव आयोग के प्रमुख के रूप में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. सूत्रों को अनुसार उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दिया है.
केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अशोक लवासा को 23 जनवरी, 2018 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.
इससे पहले बीते 15 जुलाई को लवासा एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में नियुक्त किए गए थे. एडीबी ने भारत के चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को निजी क्षेत्र के संचालन और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
वह दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
पढ़ें - मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर EC में मतभेद, CEC ने दी सफाई