जयपुर : मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर छाए संकट और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. गहलोत ने अपने ट्वीट में सिंधिया को अवसरवादी नेता करार दिया है. साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि सिंधिया ने अपने फायदे के लिए लोगों के विश्वास और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है.
मध्य प्रदेश के कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने पर राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. राज्य में कांग्रेस सरकार गिरने की स्थिति में आ गई है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने पर गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर तीखा हमला बोला है.
गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय संकट के समय में भाजपा के साथ हाथ मिलाने से नेताओं की स्वराजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में बात की जाती है. खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने और साथ ही न्याय पालिका को बर्बाद कर रही हो. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ-साथ विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे लोग साबित करते हैं कि वह शक्ति के बिना कामयाब नहीं हो सकते.
पढ़ें-मध्य प्रदेश में सियासी गहमा-गहमी तेज, 22 विधायकों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि मध्य प्रदेश के राजपरिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी को बड़ा झटका दिया. मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपनी इस्तीफे की जानकारी दी. सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही देशभर में राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा से हाथ मिला रहे हैं.