नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने की कवायद से कोई परेशानी नहीं है. इस बयान के बाद एनसीपी और कांग्रेस दोनों ने इस टिप्पणी पर नाराजगी दिखाई, इससे महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में दरार के संकेत मिल सकते हैं.
हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने ऐसी रिपोर्टों को यह कहकर खारिज कर दिया कि तीनों गठबंधन दलों के अनुमोदन के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री, अशोक चव्हाण ने स्पष्ट किया कि राज्य में एनपीआर के बारे में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.