दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गठबंधन के अनुमोदन के बाद ही महाराष्ट्र में लागू होगा एनपीआर  : अशोक चव्हाण - meeting of ashok chavan

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लागू किए जाने पर सहमति जताई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री, अशोक चव्हाण ने स्पष्ट किया कि राज्य में एनपीआर के बारे में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. पढ़ें पूरा विवरण...

npr-can-be-implemented-in-maharashtra-only-after-the-approval-of-three-alliance-parties-congress
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण

By

Published : Feb 20, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:31 AM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने की कवायद से कोई परेशानी नहीं है. इस बयान के बाद एनसीपी और कांग्रेस दोनों ने इस टिप्पणी पर नाराजगी दिखाई, इससे महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में दरार के संकेत मिल सकते हैं.

हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने ऐसी रिपोर्टों को यह कहकर खारिज कर दिया कि तीनों गठबंधन दलों के अनुमोदन के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री, अशोक चव्हाण ने स्पष्ट किया कि राज्य में एनपीआर के बारे में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री, अशोक चव्हाण

उन्होंने कहा, 'तीनों गठबंधन दलों के अनुमोदन के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. यह समन्वय समिति की बैठक में तय किया जाएगा, जो बहुत जल्द होगी.'

आपको बता दें कि अशोक चव्हाण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए थे. उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलना चाहते थे.

पढे़ं : पूर्वोत्तर राज्यों से ममता की अपील- न लें एनपीआर की प्रक्रिया में हिस्सा

गौरतलब है कि दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर लगभग एक घंटे तक बैठक चली.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details