दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शर्मनाक : गांधी जयंती से पहले मध्य प्रदेश में चोरी हुआ बापू का भस्मी कलश - ashes pot of mahatma gandhi stolen

शताब्दी समारोह सन 1970 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भस्मी कलश रीवा लाया गया था और इसे दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया. जानें पूरा मामला

मामले की जानकारी देते पुलिसकर्मी

By

Published : Oct 3, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 11:42 PM IST

रीवा। जहां पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही थी. वहीं रीवा के बापू भवन से कलश चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

शताब्दी समारोह सन 1970 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भस्मी कलश रीवा लाया गया था और इसे दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया.

कांग्रेस पार्टी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए, इस शरारत को गोडसे विचारधारा से जोड़ दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. रीवा में पहले भी शरारती तत्वों के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा में अपशब्द लिखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी गई है.

इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला है.

लक्ष्मणबाग में हर रोज सैकड़ों लोगों का आना-जाना बना रहता है. साधु संतों के साथ भक्त आते जाते हैं, बावजूद इसके शरारती तत्वों ने बापू के कटआउट पर अपशब्द लिख दिए किसी को खबर नहीं लगी.

Last Updated : Oct 3, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details