मुंबई : अभिनेता ऋषि कपूर की अस्थियां रविवार को बाणगंगा में विसर्जित की गईं. उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने यह जानकारी दी.
दो साल से ल्यूकेमिया से जंग लड़ रहे ऋषि कपूर (67) का 30 अप्रैल को यहां एचएन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया.
रणधीर कपूर ने बताया कि शनिवार को ऋषि कपूर के लिये प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि प्रशासन से हमें हरिद्वार जाने की इजाजत नहीं मिली, जिसके बाद आज हमने बाणगंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं.
सोशल मीडिया में वायरल हुई एक तस्वीर में ऋषि कपूर की तस्वीर के सामने उनकी पत्नी नीतू कपूर और अभिनेता पुत्र रणबीर कपूर बैठे दिख रहे हैं.