दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब मोदी के शपथ ग्रहण में 'गुम' हो गईं थीं आशा भोंसले

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान गायिका आशा भोंसले के साथ दिल को छू लेने वाला किस्सा सामने आया है. जानें क्या है वह किस्सा......

By

Published : May 31, 2019, 3:20 PM IST

स्मृति इरानी के साथ आशा भोंसले (सौ. ट्विटर @ashabhosle )

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 मई को अपनी कैबिनेट के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर देश-विदेश से न सिर्फ राजनीति, बल्कि उद्योग और बॉलीवुड से भी जुड़ी कई नामचीन हस्तियां दिल्ली पहुंची थी. जिनमें लोकप्रिय गायिका आशा भोंसले भी थीं. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में आशा के साथ हुआ कुछ यूं कि वह इसे ट्विटर पर शेयर किये बिना नहीं रह पाईं.

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिंगर आशा भोसले को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. वो भीड़ में फंस गई थीं और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया, सिवाय स्मृति इरानी के.

इस किस्से का जिक्र करते हुए आशा ने अपने सोशल अकाउंट पर बीजेपी सांसद स्मृति इरानी की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया है.

गायिका आशा भोंसले का ट्वीट.

पढ़ें: नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में स्मृति इरानी सबसे युवा मंत्री

आशा ने ट्विटर पर स्मृति इरानी के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पीएम शपथ समारोह के बाद में मैं भीड़ में फंस गई थी. स्मृति इरानी को छोड़कर कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. स्मृति ने मेरी हालत देखी और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित घर पहुंच जाऊं. वह परवाह करती हैं और इसलिए वह जीती हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details