दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 पर बोले ओवैसी- 'मोदी सरकार को कश्मीरियों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार' - सरकार को कश्मीरियों से प्यार नहीं

असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार की कश्मीर नीति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या सरकार देश में महाभारत चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार को कश्मीरियों से नहीं, कश्मीर की जमीन से प्यार है.

असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Aug 14, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:16 PM IST

हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इन्हें (केंद्र सरकार) कश्मीरियों से नहीं उनकी जमीन से प्यार है.

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औवेसी ने कहा कि मुझे पता है कि सरकार को कश्मीरियों से प्यार नहीं है. उन्हें कश्मीर की जमीन से प्यार है. उन्हें सत्ता से प्यार है, ना कि न्याय से. वे सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति अनंत काल तक नहीं रहता है और न ही शासन करता है.

ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के पास सरदार पटेल और नेहरू के जैसा राजनीतिक ज्ञान नहीं है. नेहरू ने राष्ट्र के हित में कश्मीर पर निर्णय लिया. ओवैसी ने कहा कि क्या सरकार देश में महाभारत चाहती है. सरकार को कश्मीरियों से कोई प्यार नहीं.

बता दें कि आर्टिकल 370 पर सरकार के फैसले के बाद से ही विपक्ष लगातार उस पर हमलावर है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने भी दो टूक कहा था कि इस फैसले राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगा.

Last Updated : Sep 26, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details