दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी की जीत के लिए कांग्रेस जिम्मेदारः ओवैसी - owaisi on congress

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि जहां जहां क्षेत्रीय दल बीजेपी के सामने थे, उन्होंने भाजपा को रोक दिया. लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकी.

असदुद्दीन ओवेसी (फाइल फोटो)

By

Published : May 24, 2019, 1:24 PM IST

Updated : May 25, 2019, 7:08 AM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.

ओवेसी का बयान

ओवैसी ने कहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद अगर कोई यह कहता है कि उसको अकेले देश पर शासन करने का अधिकार है तो उसकी कोई अहमियत नहीं है.

ओवैसी ने कहा कि जहां भी भाजपा के सामने क्षेत्रीय दल थे, वहां भाजपा के हमले को रोक दिया गया था. बीजेपी ने 300 में से 177 वहां जीतीं जहां कांग्रेस उनके खिलाफ थी.

पढ़ें- EVM नहीं हिंदुओं के दिमाग में हेराफेरी हुई, हैदराबाद से जीतने के बाद ओवैसी

उन्होंने आगे कहा कि इस परिणाम के बाद अगर कोई कहता है कि उन्हें अकेले देश पर शासन करने या बीजेपी को हराने का अधिकार है, तो मुझे नहीं लगता कि इसका कोई मूल्य है.

Last Updated : May 25, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details