दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी ने कश्मीर पर शाह के बयान की तीखी आलोचना की - amit Shahs statement on Kashmir

ओवैसी ने कश्मीर पर शाह के दिए हुए बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'वह (शाह) जो भी कुछ भी कह रहे हैं,सच्चाई बयां नहीं कर रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला....

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Oct 1, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:09 PM IST

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर के संदर्भ में यह कहना कि पाबंदियां केवल लोगों के दिमाग में है, इत्यादि...इत्यादि सही नहीं है क्योंकि माकपा नेता सीता राम येचुरी और अन्य को वहां जाने के लिए उच्चतम न्यायालय से गुहार लगानी पड़ी. वहां मोबाइल सेवाएं अब भी बहाल नहीं हुई हैं.

ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी को अपने राज्य जाने के लिए उच्चतम न्यायालय से अनुमति लेनी पड़ी इसी प्रकार माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी को अपने पार्टी के बीमार विधायक को देखने जाने के लिए भी उच्चतम न्यायालय जाना पड़ा.

पढ़ें:दुनिया को भारत से काफी उम्मीदें हैं : मोदी

उन्होंने कहा,'तो वह (शाह) जो भी कुछ भी कह रहे हैं,सच्चाई बयां नहीं कर रहे हैं. साथ ही कहा, 'शाह ने संसद में यह कह कर गलत किया कि फारूक अब्दुल्ला स्वतंत्र हैं...बाद में उन्हें पीएसए के तहत हिरासत में ले लिया गया.'

ओवैसी ने कहा, 'अगर वह सच बोल रहे हैं तो कश्मीर में अघोषित आपालकाल क्यों हैं? क्यों वहां सेब बेचने वाला सेब नहीं बेचना चाह रहा? वहां स्कूल क्यों नहीं खुल रहे हैं?

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details