हैदराबाद : एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पटलवार किया है. ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद में सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण का है. प्रदूषण की बात करनी चाहिए, प्रदूषण को नियंत्रित करना है, ये भाजपा वाले हिन्दू-मुस्लिम का प्रदूषण फैलाना चाहते हैं.
भाजपाई हिन्दू-मुस्लिम का प्रदूषण फैलाना चाहते हैं : ओवैसी - Asaduddin Owaisi
अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा वाले हिन्दू-मुस्लिम का प्रदूषण फैलाना चाहते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि भाजपा वालों ने दावा किया था कि 30,000 अवैध रोहिंग्या शरणार्थी हैं, जो यहां मतदाता सूची में दर्ज हैं. मैंने कहा कि उन्हें ऐसे 1000 नामों की पहचान करनी चाहिए और पूछा कि क्या अमित शाह दिल्ली में सो रहे थे? वह उन्हें क्यों नहीं निकालते? उन्हें कौन रोक रहा है?