नई दिल्ली : भाजपा की तेलंगाना राज्य इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर नाराज ओवैसी ने पलटवार किया है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कुमार के बयान के बाद भाजपा नेताओं से पूछा कि पुराने शहर (ओल्डसिटी) में रहने वाले मुस्लिम क्या देश के नागरिक नहीं हैं? क्या भारतीयों पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी? भोलकपुर में एक अभियान रैली के दौरान बात कर रहे ओवैसी ने लद्दाख सीमा पर चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू करने के लिए भाजपा को चुनौती दी.
ओवैसी ने कहा कि वे किसी भी स्थिति में भारतीय जमीन पर पाकिस्तानियों की मौजूदगी को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से ओल्डसिटी में रहने वाले पाकिस्तानियों की गणना 24 घंटों के भीतर करने की बात कही. असदुद्दीन ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि क्या वे 'पाकिस्तान', 'आतंकवाद' और 'रोहिंग्या' जैसे शब्दों का उपयोग किए बिना चुनाव प्रचार कर सकते हैं.