दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में पांच सीट जीतने पर ओवैसी ने जताया जनता का आभार

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की जनता का आभार जताते हुए कहा है कि यह हमारे लिए एक महान क्षण है, क्योंकि बिहार के लोगों ने हमें इतने वोटों से सम्मानित किया है.

By

Published : Nov 10, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 10:00 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद : बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जीत पर जनता का आभार जताया.

ओवैसी ने बिहार विधानसभा मतगणना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि यह हमारे लिए एक महान क्षण है, क्योंकि बिहार के लोगों ने हमें इतने वोटों से सम्मानित किया है.

असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक महान क्षण है, क्योंकि बिहार के लोगों ने हमें इतने वोटों से सम्मानित किया है. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं. हमारे द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की हम पूरी कोशिश करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमने 23 उम्मीदवार खड़े किए थे. इनमें से पांच ने जीत हासिल की है, जिन इलाकों में हम नाकाम हुए वहां अभी और मेहनत करेंगे.

पढ़ें - निशाने पर चिराग का 'तीर', तीसरे नंबर पर खिसकी नीतीश की पार्टी

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details