दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी की पाक को नसीहत, हिंदुस्तान के मुसलमानों की फिक्र करने की जरूरत नहीं - Asaduddin Owasi on imran khan

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में अपने एक भाषण के दौरान पाकिस्तान पर तंज कसा.ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के मुस्लिमों की परवाह करने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने इमरान खान द्वारा किए ट्वीट को लेकर भी बयान दिया. AIMIM प्रमुख ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर केंद्र पर भी निशाना साधा है.

asaduddin-owasi-speaks-at-public-meeting-at-sangareddy-on-nrc-and-npr
ओवैसी का केंद्र पर निशाना

By

Published : Jan 5, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 4:12 PM IST

हैदराबाद : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कहा कि वे भारतीय मुसलमानों की चिंता न करें. इसके साथ ही ओवैसी ने इमरान खान को अपने देश में हुए हमले पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी है.

ओवैसी ने कहा कि हमने जिन्ना के सिद्धांत को खारिज किया था, क्योंकि हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है.

पाक पर ओवैसी का वार

AIMIM प्रमुख ने पाक पीएम इमरान खान के ट्वीट पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा 'पाकिस्तान के पीएम झूठा वीडियो डालते हैं. उन्होंने बांग्लादेश की वीडियो बनाकर उसे भारत का बोल दिया.'

आपको बता दें, असदुद्दीन ओवैसी NRC और NPR के खिलाफ आयोजित रैली 'संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, आप हिंदुस्तान की फिक्र करना छोड़ दें, हमारे लिए अल्लाह ही काफी हैं. मिस्टर इमरान खान आप अपने देश की चिंता करें, हमारी नहीं.'

गौरतलब है कि NRC और NPR के खिलाफ आयोजित इस रैली में ओवैसी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एनपीआर और एनएआरसी में कुछ फर्क नहीं है, ये दोनों एक सिक्के के ही दो पहलू हैं. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का भी आरोप लगाया.

ओवैसी का बयान

उन्होंने कहा कि जो सरकार नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर करना चाहती है, हम उसके खिलाफ हैं. ओवैसी ने कहा ऐसा इसलिए क्योंकि एनपीआर और एनएआरसी में कुछ फर्क नहीं है, ये एक सिक्के के दो पहलू हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें : जन आक्रोश रैली में ओवैसी का आरोप - देश को बांटना चाहते हैं पीएम मोदी

AIMIM प्रमुख ने कहा, 'आपने जो नागरिकता कानून बनाया वह संविधान के खिलाफ है. वह फंडामेंटल राइट्स के आर्टिकल 14 और 21 के भी खिलाफ है, जबकि आर्टिकल 14 समानता के अधिकार की बात करता है.'

उन्होंने आगे कहा कि ये समानता के अधिकार के खिलाफ जाता है. इस कानून के जरिये सरकार यह पैगाम देना चाहती है कि इस मुल्क को अब मजहब की बुनियाद पर चलाया जाएगा. ओवैसी ने अपनी रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को बस इतना बता दें कि 2024 तक एनआरसी करेंगे या नहीं.

Last Updated : Jan 5, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details