नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार को थप्पड़ मारने वाले अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल अरविंद सिंह ने साल 2011 में शरद पवार को थप्पड़ मार दिया था और इसके बाद से ही वो फरार चल रहा था.
अरविंद सिंह को हरविंदर सिंह के नाम से भी जाना जाता है. साल 2014 में दिल्ली की अदालत ने उसे अपराधी घोषित कर दिया था जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी.