नई दिल्ली : IAS अधिकारी अरविंद सिंह ने बुधवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा 22 अक्टूबर, 2019 को विभिन्न सचिव स्तर की नियुक्तियों के साथ अनुमोदित किया गया था.
महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह ने अनुज अग्रवाल का स्थान लिया.
AAI की विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में सिंह विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान कराने के संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे