नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावंत ने उस बात की जानकारी दी. सावंत ने 30 मई को मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था. उन्होंने कहा कि एनडीए से शिवसेना अलग हो गई है और महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है.
अरविंद ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भरोसे को ठेस पहुंचाई है.
अरविंद सावंत ने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना ने 50-50 प्रतिशत के फार्मूले पर आगे बढ़ने की बात कही थी. लेकिन वे अब कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं. इससे शिवसेना को ठेस पहुंची है. बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन समाप्त हो गया है. सावंत ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है.
बता दें कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. हालांकि वे आज 11 बजे वे इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे , लेकिन किसी कारणवश उन्होंने काफी समय पश्चात इसका ऐलान किया.