नई दिल्ली : हाल ही में केंद्र सरकार से इस्तीफा दे चुके अरविंद सावंत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कि शिवसेना बार-बार किसानों के मुद्दे सरकार से उठा रही है और उन्हें मुआवजा देने की बात कर रही है.
सावंत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'किसानों को महाराष्ट्र में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, बेमौसम हुई बारिश से किसानों की पूरी फसल बेकार हो गयी है. इस पर हमने सरकार से मांग की है कि पहले उन्हें कुछ मुआवजा दे दिया जाए ताकि उन्हें कुछ तो राहत मिल जाए.'
ईटीवी भारत से बात करते अरविंद सावंत. शिवसेना नेता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार यह दिखाना चाहती है कि वह किसानों के हित की सरकार है, मगर किसानों से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
पढ़ें - महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू : संजय राउत
सावंत ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री से मिलकर यह बात उठाई जबकि शिवसेना ने प्रधानमंत्री से किसानों के लिए पहले से मांग की थी, बावजूद प्रधानमंत्री सहित पूरी सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, अगर अब किसानों को लेकर सरकार तुरंत कोई कार्यवाही और मुआवजे की घोषणा नहीं करती तो शिवसेना इस सत्र में आंदोलन करेगी.