नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नामांकन नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक रोड शो में देरी की वजह से वह आज के बजाय मंगलवार को नामांकन करेंगे.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा. केजरीवाल ने नामांकन से पूर्व रोड शो किया .रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं कल (सोमवार) नामांकन भरूंगा. मुझे खुशी होगी अगर आप आशीर्वाद देने आएंगे.'
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं.
'आप' ने बयान में कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल रोड शो करेंगे और ऐतिहासिक बाल्मिकी मंदिर में भगवान बाल्मिकी का आशीर्वाद लेंगे.
पार्टी के मुताबिक पंचकुइया मार्ग के जरिये रोड शो कनॉट प्लेस के इनर सर्किल जाएगा और फिर बाबा खड़ग सिंह मार्ग से आउटर सर्किल पर आएगा. रोड शो का समापन पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक होगा.
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रविवार को दस वादों का 'गारंटी कार्ड' जारी किया जिसमें उन्होंने दोबारा सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की नियुक्त सहित वादे किया.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए रविवार को एक गारंटी कार्ड जारी किया, जिसमें 10 कदम सूचीबद्ध किये गए हैं. इनमें छात्रों के लिए मुफ्त बस सफर और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मोहल्ला मार्शल' की तैनाती, घर-घर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति और पाइप से स्वच्छ जलापूर्ति और प्रदूषण में कमी लाना शामिल है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव से पहले 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के फिर सत्ता में आने पर 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त योजना, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं अगले पांच वर्ष तक जारी रहेंगी.
उन्होंने साथ ही अनधिकृत कालोनियों में आधारभूत ढांचे के साथ ही सभी झुग्गीवासियों के लिए 'एक पक्का मकान' का भी वादा किया.
केजरीवाल ने कहा, 'यह कोई घोषणापत्र नहीं है. यह उससे कहीं अधिक है. यह गारंटीकार्ड है और इसमें सूचीबद्ध 10 वादे दिल्ली के लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'एक वृहद घोषणापत्र अगले सात से 10 दिनों में जारी करेंगे.