नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिएनामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. केजरीवाल ने जामनगर में नामांकन दाखिल किया.
इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वे नामांकन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उनका टोकन नंबर 45 है. उन्होंने आगे लिखा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कई सारे लोग पहुंचे हैं. मुझे खुशी है कि इतने सारे लोग लोकतंत्र में हिस्सा ले रहे हैं.
इस बारे में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत की.
मीडिया से बातचीत करते आप नेता सौरभ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज नामांकन का आखिरी दिन था. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपने नए उम्मीदवार की घोषणा भी कर सकती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा सूची में जारी किए गए सुनील यादव के नाम को वापस लिया जा सकता है.
बता दें, नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने रोमेश सोभरवाल को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने सुनील यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं आज केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
मीडिया से बातचीत करते केजरीवाल इस बारे में बीते रोज केजरीवाल ने कहा था, 'मुझे आज अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन कार्यालय अपराह्र तीन बजे बंद हो गया. मुझे बीच में जाने और नामांकन दाखिल करने को कहा गया लेकिन मैंने कहा कि मैं रोड शो में लोगों को छोड़कर कैसे जा सकता हूं? मैं अपने परिवार के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने जाऊंगा.'
गौरतलब है, अपना रोड शो शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता ने अपनी पत्नी, दोनों बच्चों और अभिभावक के साथ वाल्मीकि मंदिर में पूजा की थी. इसके बाद रोड शो पंचकुईयां रोड होते हुए कनॉट प्लेस पहुंचा और फिर इनर सर्किल और इसके बाद बाबा खड़ग सिंह मार्ग पहुंचा. रोड शो का समापन पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के निकट हुआ.
रैली में केजरीवाल के कई समर्थक चुनाव चिह्न झाडू के साथ शामिल हुए. 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' के नारों के बीच केजरीवाल ने विजयी चिह्न बना समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. मुख्यमंत्री के साथ उनका परिवार भी था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह भी उनके साथ थे. केजरीवाल ने पीले रंग की खुली जीप से अपने समर्थकों की तरफ हाथ लहराया और उनका अभिवादन किया.
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मैं इस भारी समर्थन से, जो आज मुझे मिल रहा है, अभिभूत हूं. आपसे प्यार करता हूं. हमने दिल्ली के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए इन पांच वर्षों में वास्तव में कड़ी मेहनत की है. हमने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं समेत सभी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है.'
उन्होंने कहा, 'हमने पिछले पांच वर्षों में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और आज अगले पांच वर्षों के लिए कमर कसने की शुरुआत करते हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने सुबह-सुबह भगवान शिव से प्रार्थना की, वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद मांगा, और अभी हनुमान मंदिर जाकर हनुमान से प्रार्थना की कि अगले पांच साल पिछले पांच वर्षों की तरह ही होने चाहिए.'
उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछले पांच वर्ष में दिल्ली के विकास से लोग खुश हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले पांच साल बहुत अच्छे ढंग से गुजरे है और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले पांच साल भी दिल्ली के लिए अच्छे होंगे. मुझे उम्मीद है कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही हमारे साथ बना रहेगा.'