दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधान सभा चुनाव : सीएम केजरीवाल ने शुरू किया रोड शो - delhi latest news

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मटियाला में रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद है. आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रैली करने वाले हैं.

etvbharat
केजरीवाल का रोड शो

By

Published : Jan 23, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:30 AM IST

नई दिल्ली : चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. इसी बीच मटियाला में सीएम अरविंद केजरीवाल रोड शो कर रहे हैं. केजरीवाल के रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हैं.

बुधवार को हुए रोड शो के दरमियान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए थे, जिसके बाद आज मटियाला में हो रहे रोड शो के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल का रोड शो

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को विपक्षी दलों के समर्थकों से आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए वोट करने की अपील की, ताकि पिछले पांच साल में राष्ट्रीय राजधानी में जो काम हुए हैं, उनकी स्थिति पहले जैसी न हो जाए.

राष्ट्रीय राजधानी के बादली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजेश यादव के समर्थन में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने अपनी सरकार की 'मुख्य उपलब्धियों' को गिनाया . केजरीवाल ने इस दौरान मुफ्त बिजली एवं पानी पर ध्यान केंद्रित रखा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details