नई दिल्ली : दिल्ली में कल सुबह छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं बंद की जा रही हैं और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है.
दिल्ली सरकार के आदेश की मुख्य बातें...
- कल सुबह छह बजे से 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन किया जाएगा.
- दिल्ली में कोई भी घरेलू उड़ान नहीं आएंगी.
- डीटीसी की 25 प्रतिशत बस चलेंगी.
- दिल्ली लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले रहेंगे.
- दिल्ली की सीमाएं बंद की जा रही हैं.
- अस्पताल, दवा दुकानें, फायर ब्रिगेड और राशन सेवाएं जारी रहेंगी.
- दिल्ली में सारे प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे, लेकिन सैलरी नहीं काटी जाएगी.
- मास्क, सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- दिल्ली में अब कोरोना के 27 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
- इस दौरान टैक्सी, ई-रिक्शा और ऑटो बंद रहेंगे.