ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के बेटे शुभांसो पुल का ब्रिटेन में शव मिला है. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि शुभांसो का शव ससेक्स के ब्राइटन में उनके अपार्टमेंट से मिला. वह ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे.
आपको बता दें कि वह कलिखो पुल की पहली पत्नी दांग्विमसाई पुल के पुत्र थे.पुल परिवार शुभांसो के शव को वापस लाने के लिए ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग से संपर्क की कोशिश कर रहा है.