दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के बेटे का ब्रिटेन में मिला शव - son of Ex CM of Arunachal Found dead

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल के बेटे शुबांसो पुल को संदिग्ध हालात में ब्रिटेन में मृत पाया गया. जानें क्या है पूरा मामला...

arunachals-ex-cm-son-found-dead-in-uk
अरुणाचल के पूर्व सीएम कलिखो पुल के बेटे की ब्रिटेन में मिली लाश

By

Published : Feb 11, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:19 AM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के बेटे शुभांसो पुल का ब्रिटेन में शव मिला है. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि शुभांसो का शव ससेक्स के ब्राइटन में उनके अपार्टमेंट से मिला. वह ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे.

आपको बता दें कि वह कलिखो पुल की पहली पत्नी दांग्विमसाई पुल के पुत्र थे.पुल परिवार शुभांसो के शव को वापस लाने के लिए ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग से संपर्क की कोशिश कर रहा है.

पढ़ें : भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर

कलिखो पुल कांग्रेस और भाजपा के चंद विधायकों के समर्थन से 2016 में कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री बने थे.

हालांकि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था. पुल ने 9 अगस्त 2016 को अपने सरकारी आवास नीति विहार में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details