नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश ने मौजूदा अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर आधारित सेवा से अलग नौकरशाहों के नए कैडर की अपनी मांग दोहराई है.
दिल्ली में गवर्नरों और लेफ्टीनेंट गवर्नरों के हालिया सम्मेलन में, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ध्यान आकर्षित करते हुए इस मुद्दे को उठाया.
अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा,'अरुणाचल प्रदेश भारत के पूर्वी भाग में सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. हमें एक अलग कैडर की जरूरत है ताकि यहां समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.'
वर्तमान में, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अरुणाचल प्रदेश में तैनात अधिकारियों की दो साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति की जाती है.
सांसद ने कहा कि जो भी अच्छे अधिकारी आते हैं, वो कार्यकाल पूरा करने से पहले ही राज्य छोड़ देते हैं.