दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल के मुख्यमंत्री खांडू ने नव वर्ष पर दीं शुभकामनाएं - अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

नए साल पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि 2020 में राज्य तरक्की की ओर बढ़ेगा. खांडू ने आमजन से मतभेदों को दूर करने और एक टीम के रूप में आगे बढ़ने की अपील की है.

arunachal pradesh cm pema Khandu
फाइल फोटो

By

Published : Jan 1, 2020, 4:28 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2020 में राज्य तरक्की करेगा और आगे बढ़ेगा.

खांडू ने कहा, 'इस साल मेरा लक्ष्य राज्य के प्रत्येक जिले, प्रत्येक समुदाय, प्रत्येक धर्म, प्रत्येक परिवार और प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए अपना दिल और अपनी आत्मा दोबारा समर्पित करना है.'

खांडू ने कहा कि नया साल प्रत्येक व्यक्ति को 365 कोरे पन्नों की किताब देता है. उन्होंने कहा, 'हम इसे पुराने साल में भूल गई चीजों से भर दें. जैसे वे शब्द, जिन्हें हम कहना भूल गए हों. वह प्रेम, जिसे हम जताना भूल गए हों. अपना वादा, जिसे हम पूरा करना भूल गए हों. परोपकार, जिसे हम करना भूल गए हों.'

पढ़ें-नव वर्ष 2020 : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि उनकी सरकार ने नई पहल के जरिये राज्य में विकास के बीज बोए हैं. उन्होंने कहा, 'आइए, हम अपने मतभेदों को दफन कर दें, एक-दूसरे की गलतियों को माफ कर दें और टीम अरुणाचल के रूप में आगे बढ़ें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details