नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी किया. राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ यह विरोध मार्च निकाला गया था.
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया. सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बौखला गई हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा के परिणाम सामने आने के बाद से ही ममता बनर्जी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और वे बौखलाई नजर आ रही हैं. वे लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवा रही हैं.
सिंह ने कहा कि ममता एक ऐसी चुनी हुई मुख्यमंत्री हैं, जो लगातार दूसरी पार्टी के नेताओं के कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही हैं. उनके टीएमसी कार्यकर्ता लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. जब बीजेपी कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं, तो उन पर लाठी चार्ज करवाया जा रहा है. कानून नाम की कोई चीज बंगाल में नहीं रह गई है. प्रशासन और पुलिस दोनों ही ममता का समर्थन कर रही है.