दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती - arun shourie hospitalized after he fainted

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पत्रकार अरुण शौरी की तबीयत बिगड़ने का बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शौरी रविवार को देर रात अचानक बेहोश हो कर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में चोट भी आई है. उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

ETV BHARAT
अरुण शौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री

By

Published : Dec 2, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 2:24 PM IST

पुणे : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शौरी का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने सोमवार को बताया कि 78 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रविवार देर रात बेहोश होकर गिर गए. गिरने के कारण उनके सिर में मामूली चोट आ गई थी.

पढ़ें- अधीर रंजन चौधरी ने वित्तमंत्री को कहा 'निर्बला'

चिकित्सक ने बताया, 'सभी आवश्यक जांच कर ली गई हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. वह होश में हैं.'

भाजपा के पूर्व नेता का इलाज कर रहे अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर सचिन गांधी ने कहा, 'चूंकि वह सीधे गिरे, इसलिए उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आयी . पुणे के बाहरी इलाके में स्थित एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया जहां से उन्हें रविवार की देर रात रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया .'

गांधी ने कहा, 'गिरने से आंतरिक चोट आयी है और सिर में सूजन आ गयी है. अभी वह आईसीयू में हैं . हालांकि, उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है और खाना भी खा रहे हैं.'

राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व सम्पादक शौरी भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं. वह 1999-2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे. वह विश्व बैंक के साथ 1967-78 के बीच बतौर अर्थशास्त्री भी जुड़े रहे.

Last Updated : Dec 3, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details