दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुण जेटली की सेहत बिगड़ी: सूत्र - अरुण जेटली की तबियत बिगड़ी

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनकी शुक्रवार को फिर से तबीयत बिगड़ गई है.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (फोटो सौ. IANS)

By

Published : Aug 24, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:04 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को अस्पताल जाकर जेटली का हालचाल जाना था.

पढ़ें: बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'

जेटली (66) को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स लाया गया था.

एम्स ने 10 अगस्त के बाद से जेटली के स्वास्थ्य पर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है.

जेटली ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details